रमईपुर गांव से 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण की थाने पर दी गई तहरीर
पट्टी। 15 वर्षीय किशोरी को एक युवक वहला फुसलाकर भगा ले गया। गायब किशोरी की मां ने खोजबीन के बाद थाने पर एक युवक के विरुद्ध अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने पर नामजद तहरीर दी है।
प्रतापगढ़ जनपद के रमईपुर गांव की एक महिला का आरोप है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी बीते 26 जून की शाम 5 बजे दवा लेने के लिए घर से कहकर निकली और लौट कर देर रात तक नहीं आई। खोजबीन के दौरान पता चला कि भरोखन गांव का एक युवक भगा ले गया है। पीड़ित महिला ने आरोपी युवक के विरुद्ध शनिवार की दोपहर करीब दो बजे अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की छान-बीन में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment