समाधान दिवस के दौरान पट्टी में 21 देवसरा में आई 7 शिकायतें तीन का हुआ निस्तारण

पट्टी।शनिवार को थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पट्टी व आसपुर देवसरा थाने पर भी समाधान दिवस का आयोजन हुआ। पट्टी थाने में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार यादव वा नायब तहसीलदार लालमणि की मौजूदगी में फरियादियों की फरियाद सुनी गई कुल 21 शिकायतें आई। जिनमें से दो का निस्तारण अधिकारियों ने मौके पर ही कर दिया। 21 में से 19 शिकायत राजस्व से संबंधित रही। जबकि दो शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित पाई गई। जिनका मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं आसपुर देवसरा थाने पर थाना अध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिनमें कुल सात शिकायतें आई। राजस्व से 6 व पुलिस से एक शिकायत रही पुलिस से संबंधित एक शिकायत का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर टीम भेजी गई है। ओके जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकार मनोज सिंह रघुवंशी ने दी है ।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज