जामुन की डाल गिरने से अंधेड़ के सर में गंभीर चोट इलाज के दौरान मौत ,बाइक से जिला मुख्यालय जा रहा था अधेड़,घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम ,

पट्टी। बाइक सवार के ऊपर जामुन की डाल गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे स्थानी लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला मुख्यालय भेजा। इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई। 
कंधई थाना क्षेत्र के वारीकला गांव के रहने वाले राधेश्याम द्विवेदी उम्र लगभग 60 वर्ष रविवार की सुबह अपनी बाइक से जिला मुख्यालय जा रहे थे कि अभी वह चिलबिला अंतर्गत ईश्वरपुर गांव के समय पहुंचे थे कि इस दौरान अचानक जामुन की डाल उनके सर पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर 108 एंबुलेंस से घायल को जिला मुख्यालय भिजवाएं इलाज के दौरान अंधेड ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की सूचना परिजनों को मिले तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंच गये।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज