भूमि बैनामे के नाम पर दस लाख की ठगी;मुकदमा


            
पट्टी। भूमि बैनामे के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रूपये की ठगी की हैं। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया हैं।
आसपुर देवसरा थाना इलाके के गौरामाफी निवासी विनय कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है कि दूर के रिश्तेदार राम अवध सिंह व संजय सिंह निवासी समोधपुप थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ने भूमि दिलवाने के नाम पर धोखाधडी व छल कपट करके 614704 रूपये बैंक से व 450000 रूपये नकद अमरगढ बाजार में ले लिया। भूमि का बैनामा के लिए जब भी कहता तो दोनो टाल मटोल करते । अब पैसा मांगने पर गाली-गलौज व धमकी दे रहे हैं।आसपुर देवसरा एसओं धीरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पीडित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज