परदेस से आ रहे युवक को रास्ते में रोक कर मार-पीट व छिनैती का आरोप, पट्टी कोतवाली के नेवादा गांव का मामला
पट्टी। छत्तीसगढ़ से शहर से आ रहे युवक को रास्ते में रोक कर उसे मारपीट कल घायल कर दिया ।और उसके जेब में रखे रुपए भी छीन लिए व मोबाइल, मामले की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव के रहने वाले सोहेल ने रविवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार की देर शाम वह छत्तीसगढ़ शहर से अपने घर आ रहा था। अभी गांव के समीप तालाब के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रहे दो बाइक से आधा दर्जन युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया। और उसे मारने पीटने लगे, इस दौरान उसके जेब मे 14000 नगर व एक मोबाइल एंड्राइड फोन और जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गये। मामले में नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment