स्टे के वाद भी ;राजस्व कर्मियों ने जुताई करा दी खड़ी फसल. शिकायत डीएम से



पट्टी। इलाके के विझला गांव निवासी राम अवध यादव ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया हैं कि गांव के हरिश्चन्द्र से एक भूमि का मुकदमा विचाराधीन हैं। जिसमें माननी़य न्यायालय का स्थगन आदेश भी जारी किया गया हैं। एक और मुकदमा उसी भूमि का पट्टा निरस्ती करण का न्यायालय श्रीमान अपर कलेक्टर महोदय के यहां विचाराधीन हैं।स्थगन आदेश के बावजूद भी लेखपाल फूलचन्द्र राजस्व निरीक्षक बालकृष्ण तहसीलदार पवन सिंह नायब तहलीलदार वृजेश व आसपुर देवसरा एसओं धीरेन्द्र ठाकुर मयफोर्स रविवार की देरशाम करीब साढे 6 बजे पट्टे की विवादित भूमि पर गन्ना व धान की फसल को रोटावेटर व जेसीबी से नष्ट करा दिया ।जिससे प्रार्थी की अपूर्णीय क्षति हुई हैं। पीड़ित ने मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध जांचकर कार्रवाई की मांग की हैं। इस संबंध में तहसीलदार पवन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा एसडीएम न्यायालय के आदेश पर धारा 24 के तहत मेडबंदी कराने तहसील प्रशासन के लोंग गये थे। उक्त भूमि का नाप जोख लेखपाल और राजस्व टीम के द्वारा पहले ही किया जा चुका था।फसल नष्ट करने का आरोप निराधार हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज