नगर पंचायत पट्टी से कर्मचारी अकबर भाई हुए सेवानिवृत
पट्टी।नगर पंचायत पट्टी में सफाई कर्मचारी अकबर उर्फ कल्लू का कार्यालय द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें नगर पंचायत पट्टी के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जायसवाल जी ने कुरान पाक की किताब,साल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया तथा कहा कि मेरे अध्यक्षछीय कार्यकाल की पहलीविदाई है जो वास्तविक रूप से सबको गमगीन कर देता है. अकबर भाई एक नेक एवं अपने कर्तव्य के प्रति बड़े ही निष्ठावान कर्मचारी रहे. उक्त कार्यक्रम में सभी सभासदों ने स्मृति चिन्ह तथा उनके उपयोग की सामग्री देकर माल्यार्पण कर विदाई की, सभासद एवं जिला योजना समिति के सदस्य रामचरित्र वर्मा, मोहम्मद कैफ संतोष पुष्पाकर,रजनीश मौर्य,सत्य प्रकाश जायसवाल,अतुल सिंह, ब्रह्म कुमार सिंह वरिष्ठ लिपिक राजकुमार वर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव करुण सिंह अनूप सिंह इंद्रजीत सिंह अंबरीश प्रजापति, पूर्व सफाई नायक बिस्मिल्लाह,सफाई नायक नवाब अली सहित सभी कर्मचारी लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनके घर तक उनको विदा किया
Comments
Post a Comment