जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मार-पीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

पट्टी। जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्ष शनिवार की दोपहर में खेत में ही आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान एक युवक फावड़े से एक युवक पर प्रहार कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोटे आई हैं। घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया है। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। 
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बिझला गांव निवासी हीरा यादव का पड़ोसी वीरेंद्र यादव से जमीन का विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते शुक्रवार को दिन में करीब 1 बजे दोनों पक्ष खेत में पहुंचे जहां दोनों पक्षों से मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान हीरा यादव पर विपक्षी वीरेंद्र यादव पक्ष के लोगों ने फावड़ा से प्रहार कर दिया। जिससे उसका सर फट गया और वह बेहोश होकर घटनास्थल पर ही गिर गया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से करीब पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। घायल पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घायलों को थाने से मेडिकल के लिए भेजा गया है। एक की हालत गंभीर है। जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक द्वारा फावड़े से युवक के सर पर प्रहार करता हुआ दिखाई पड़ रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज