मढरामऊ गांव निवासी युवक की कार रोक कर बाइक सवार बदमाशों ने की मारपीट वृद्ध मां के हाथ से छीन सोने का ब्रेसलेट
पट्टी। मां के साथ किराने का सामान लेकर घर लौट रहे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया। उसके साथ मारपीट की और वृद्ध मां के हाथ में पहना हुआ सोने का ब्रेसलेट छीन लिया। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है।
आसपुर देवसर थाना क्षेत्र के मढरामऊ गांव निवासी आदित्य यादव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपनी वृद्धि मां के साथ किराने के सामान की खरीदारी करने अपनी स्कॉर्पियो कार से राजा बाजार गया हुआ था। सामान की खरीदारी कर वापस लौटते समय गांव के बाहर तालाब के समीप सूनसान स्थान पर उसे पीछे से आए अपाचे सवार बदमाशों ने रोक लिया। जैसे ही वह अपनी गाड़ी से नीचे उतरा तो आरोप है कि बदमाश उसकी पिटाई करने लगे। वृद्ध मां बीच बचाव को आई तो उसके हाथ में पहने हुए सोने का ब्रेसलेट बदमाश छीन लिए। आसपास के लोगों की भीड़ आती देख बदमाश बाइक छोड़कर मौके से भाग निकले। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रविवार की शाम करीब 4 बजे थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घायल को मेडिकल के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment