दो अलग-अलग गांव में जमीनी रंजिश को लेकर मारपीट पांच पर मुकदमा
पट्टी। दो अलग-अलग गांव में मारपीट की घटनाएं हुई है पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बीबीपुर मुस्तर्का गांव निवासी सचिन यादव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि जमीनी रंजिश को लेकर बीते 27 जून को दिन में 3 बजे उसकी मां सहारा देवी को पड़ोसी दीपक रागिनी श्यामा देवी ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे उसका दाहिना पैर टूट गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट गाली गलौज वा धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वही मारपीट की दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ही पूरा गांव से संबंधित है। गांव के राजकुमार मौर्य का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर 27 जून को दिन में 2 बजे जब वह अपने दरवाजे पर बैठा था तो बचाई राम मौर्य राजेश मौर्य उसे मारपीट कर घायल कर दिए। घायल की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मारपीट गाली गलौज व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Comments
Post a Comment