युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया गैर समुदाय का युवक, विवाह के बाद जबरन कराया धर्म परिवर्तन प्रताड़ना का आरोप
पट्टी।कंधई थाना क्षेत्र के हरदतपुर गांव का एक गैर समुदाय का युवक मेराज अली पुत्र मकसूद अपनी पड़ोस की ईशु गौतम को बहला फुसला कर 3 वर्ष पूर्व भाग ले गया था। आरोप है कि इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया था इसके बाद इशू को अपने प्रेम जाल में फंसा कर मिराज ने उसे विवाह कर लिया वर्तमान समय में यीशु बालिक है जो पति मेराज के साथ लखनऊ में निवास करती थी इस दौरान यीशु का आरोप है कि उसके नंद नंदोई जेठ स आदि प्रताड़ित कर रहे हैं पीड़िता का आरोप है कि पति समेत ससुराल के लोगों ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन भी कर दिया ससुराली जनों की प्रताड़ना से तंग आकर यीशु रविवार की शाम लखनऊ से सीधे कधई थाना पहुंची। ससुराली जनों के विरुद्ध प्रताड़ना,जबरन धर्म परिवर्तन, समेत गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
Comments
Post a Comment