मंत्री के बयान आने के 24 घंटे के अंदर ही पट्टी थाना अध्यक्ष समेत दो दरोगा निलंबित
पट्टी। रजिस्ट्री कार्यालय पर हुए गोली कांड के मामले में पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने ढकवा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कानून किसी को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है घटना के बाद आरोपियों पर तो कार्रवाई हो गई है पर जो पुलिसकर्मी इस मामले में दोषी हैं उन पर अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है जिसकी जांच पुलिस क्षेत्र अधिकारी पट्टी मनोज सिंह रघुवंशी कर रहे थे जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी प्रतापगढ़ ने पट्टी थाने के थाना अध्यक्ष पंकज राय वा कस्बा इंचार्ज बैकुंठ पांडे दरोगा संतोष पासवान को निलंबित कर दिया। एसपी प्रतापगढ़ द्वारा की गई इस कार्रवाई को लोक तरह से देख रहे हैं कोई विषय राजनीति बता रहा है तो कोई इसे पुलिस की नाकामी छुपाने जैसी बात कर रहा है। फिलहाल इस घटना में अभी तक आठ लोग जेल भेजे जा चुके हैं जबकि 25000 के दो इनामियां अजय सिंह टक्कू ओम सिंह फरार बताए जा रहे हैं।
पट्टी थाने की कुर्सी पर लगातार बदल रहे अधिकारी
पट्टी। 9th पास कर रहा है पट्टी कोतवाली में कोतवाल आलोक कुमार के स्थानांतरण के बाद से कोई टिक नहीं पा रहा है एक महीने से का भी कोई कार्यकाल पूरा नहीं कर पा रहा है आलोक कुमार के जाने के बाद पट्टी थाने की कमान दीक्षित ने संभाली जो 28 दिनों के बाद ही खाने से स्थानांतरित कर दिए गए जिनके बाद आदित्य सिंह ने पट्टी थाने की कमान को संभाली। वह भी एक महीने का कार्यकाल पूरा नहीं कर सके निलंबित होकर पट्टी थाने से उनको भी जाना पड़ा उनके जाने के बाद पट्टी थाने की कमान यातायात प्रभारी सत्येंद्र सिंह को दी गई मा 24 घंटे के अंदर ही सत्येंद्र सिंह कभी तबादला कर दिया गया सत्येंद्र सिंह के जाने के बाद पट्टी थाने की कमान करीब एक हफ्ते तक अतिरिक्त निरीक्षक मनोज यादव ने संभाली। फतेहपुर से आने के बाद पंकज राय को पट्टी थाने की कमान दी गई। सोमवार को पंकज राय को भी एसपी प्रतापगढ़ ने निलंबित कर दिया। अब पट्टी थाने की कमान कोतवाली देहात प्रभारी अभिषेक सिरोही संभालेंगे। लगातार थाना अध्यक्षों के तबादले की कार्रवाई इलाके में चर्चा का विषय बनी है। देखना यह होगा कि नवागत पट्टी थाना अध्यक्ष अभिषेक सिरोही कितने दिनों तक पट्टी की कमान संभाल पाते हैं।
Comments
Post a Comment