चौपई गांव मे नटका वीर बाबा मंदिर से पचासो घंटा चोरी,सूनसान मंदिर में चोरों ने दिया घटना को अंजाम ,चौपाई गांव में सई नदी के किनारे स्थित है मंदिर,दिलीपपुर थाना क्षेत्र के चौपई गांव का मामला,
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के चौपई गांव में सई नदी के पावन तट पर नटका वीर बाबा का प्राचीन मंदिर स्थित है। जो कि लोगों में आस्था एवं विश्वास का केंद्र बना हुआ है। लोगों का मानना है कि नटका बीर बाबा की जो सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती हैं। सोमवार की बीती रात चोरों ने सूनसान स्थान पाकर नटका वीर बाबा की मंदिर को निशाना बनाया। और मंदिर में लगे छोटे बड़े पचासो घंटे चोर चोरी कर उठा ले गए। नाग पंचमी के पावन पर्व पर मंगलवार की सुबह ग्रामीण मंदिर में पूजा अर्चना करने गए तो हाथ घंटा बजाने के लिए उठाया तो मंदिर से पचासों घंटा चोरी देखकर दंग रह गए। मंदिर से घंटा चोरी होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सभी की जुबान पर बस एक ही सवाल था कि कलयुग में मंदिर और भगवान भी सुरक्षित नहीं रह गये है। मंदिर से घंटा चोरी के संबंध में ग्रामीणों ने दिलीपपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मंदिर से घंटा चोरी का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्ट, ज्ञान सिंह पी आई न्यूज़
प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश
Comments
Post a Comment