दादूपुर रेलवे स्टेशन से पृथ्वीगंज रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से भैंस टकराई सवा घंटे तक बाधित रहा रेल मार्ग


प्रतापगढ़।लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग पर मां बाराही देवी धाम दादूपुर रेलवे स्टेशन से पृथ्वीगंज रेलवे स्टेशन के बीच में जनता ट्रेन नंबर 15 119 जो वाराणसी से देहरादून जा रही थी । दोपहर बाद करीब 1:00 बजे भैंस से टकरा गई जिससे भैंस की मौके पर मौत हो गई ट्रेन के चक्के में भैंस फंस जाने के कारण ट्रेन लगभग एक घंटा 15 मिनट के लगभग देरी से पृथ्वी गंज रेलवे स्टेशन से गुजरी जिस जिस कारण रेल यातायात बाधित रहा। पंजाब मेल ट्रेन को 1 घंटे तक रेलवे स्टेशन मां बाराही देवी धाम रेलवे स्टेशन दादूपुर में रोका गया। इंजीनियरिंग विभाग के लोगों के आने के बाद भैंस को बाहर निकाल गया तब जाकर रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवा गमन बहाल हो सका।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज