रंजिशन छप्पर में आग लगाने का आरोप
पट्टी। पड़ोसियों पर रंजिशन छप्पर में आग लगा कर भीतर बंधे पशुओं को मारने के प्रयास की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर तकिया गांव निवासी कलावती पत्नी राजेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि उसकी पड़ोसियों से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी के चलते पड़ोसियों ने मंगलवार की भोर तीन बजे छप्पर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान छप्पर के भीतर पशु भी बंधे हुए थे उन्हें मारकर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। पीड़ित ने मामले में पड़ोसियों के विरुद्ध गंभीर आरोपों की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Comments
Post a Comment