रंजिशन छप्पर में आग लगाने का आरोप


पट्टी। पड़ोसियों पर रंजिशन छप्पर में आग लगा कर भीतर बंधे पशुओं को मारने के प्रयास की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
 कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर तकिया गांव निवासी कलावती पत्नी राजेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि उसकी पड़ोसियों से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी के चलते पड़ोसियों ने मंगलवार की भोर तीन बजे छप्पर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान छप्पर के भीतर पशु भी बंधे हुए थे उन्हें मारकर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। पीड़ित ने मामले में पड़ोसियों के विरुद्ध गंभीर आरोपों की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज