बेटा कुल का दीप है तो बेटी है कुल की बाती..... लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी ,स्वाति तिवारी ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर किया कुल का नाम रोशन ,गांव से पढ़कर जेआरएफ की परीक्षा में स्वाती ने लहराया परचम ,स्वाति तिवारी की सफलता पर बधाई देने वालों का लगा तांता
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज तहसील क्षेत्र के कुम्भापुर गांव निवासी कृष्णकांत तिवारी की होनहार पुत्री स्वाति तिवारी ने प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय अड़ार, और हाई स्कूल इंटरमीडिएट की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज चंदी गोविंदपुर से और बीए एवं एम ए की शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय दरियापुर रानीगंज से ग्रहण किया। और होनहार छात्रा स्वाति तिवारी ने सभी परीक्षाएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। और वर्ष 2025 में हिंदी विषय से जेआरएफ की परीक्षा में स्वाति तिवारी ने सफलता अर्जित कर कुल और जामताली क्षेत्र का नाम रोशन किया। स्वाति तिवारी पढ़ लिखकर प्रोफेसर बनकर शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करना चाहती है और पीएचडी कर हिंदी विषय का डॉक्टर बनना चाहती है। और सफलता का श्रेय वह पिता कृष्ण कांत तिवारी माता सावित्री तिवारी और गुरुजन डॉ.संजय डॉ. संदीप को देती है। कृष्णकांत तिवारी की होनहार बेटी स्वाति तिवारी के जेआरएफ की परीक्षा में सफलता अर्जित करने की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी स्वाति तिवारी के घर पहुंचे और स्वाति तिवारी को माला पहनाकर उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरु जी ने कहा कि गांव से पढ़कर होन हार बेटी स्वाति तिवारी ने जेआरएफ की परीक्षा में सफलता अर्जित कर जहां पर अपना भविष्य संवार रही है वहीं पर अपने कुल और जामताली क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम कर रही है। गुरु जी ने आगे कहा कि बेटा कुल का दीप है तो बेटी कुल की बाती हैं। जिसे स्वाति तिवारी ने साबित कर दिखा दिया। उन्होंने स्वाति तिवारी की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी दिनेश दुबे एडवोकेट, कृष्णकांत तिवारी, डॉ. अनिल कुमार तिवारी, सोभनाथ तिवारी,लव तिवारी, के के तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट, ज्ञान सिंह पी आई न्यूज़
प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश
Comments
Post a Comment