विद्यालय निर्माण कर बाग को करना चाहते हैं कब्जा शिकायत डीएम से
पट्टी। भू माफिया किस्म के लोग सामूहिक बाग में विद्यालय निर्माण कर कब्जा करना चाह रहे हैं। विरोध पर आमादा फौजदारी हो जाते हैं। पीड़ित पक्ष ने डीएम से शिकायत की है।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गौरा माफी गांव निवासी आत्माराम पांडेय, शैलेंद्र पांडे रमेश, उमाशंकर, प्रेमा देवी आदि ने डीएम प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन लोगों की सामूहिक खाते की एक बाग है। पूर्वजों ने आधा विश्वा जमीन पाठशाला को दान स्वरूप दिया था। आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति संस्कृत विद्यालय का भवन बनकर कब्जा करना चाह रहा है। पूछने पर वह कहता है कि यह भूमि उसे दान में मिली है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि जो पाठशाला बनी थी वह गिर गई थी। वर्ष 1998 में तत्कालीन सांसद चिन्मयानंद सरस्वती द्वारा एक भवन निर्माण कराया गया है। जो अभी मजबूत और अच्छी स्थिति में है। बावजूद इसके उन लोगों की बाग की कीमती जमीन पर दूसरी बिल्डिंग बनाकर उनकी कीमती भूमि को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को अवैध रूप से बना रहे संस्कृत विद्यालय को रोकते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Comments
Post a Comment