वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरु जी का आकस्मिक निधन क्षेत्र में छाई शोक की लहर ,पट्टी तहसील क्षेत्र के बड़ारी गांव के मूल निवासी थे पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरु जी ,गांव से लेकर बाजार तक दिन भर होती रही पूर्व विधायक गुरु जी की चर्चा, समाज को सदैव खलती रहेगी गुरु जी के असमय जाने की कमी.... दिनेश दुबे एडवोकेट


प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के बड़ारी गांव निवासी पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी का गुरुवार को हृदयाघात होने से प्रयागराज में आकस्मिक निधन हो गया। वह लगभग 70 वर्ष के थे। पूर्व विधायक के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव बड़ारी मे शोक की लहर छा गई। और मौत की सूचना मिलते ही उनके पैतृक घर पर लोगों का मजमा लग गया। पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी आदर्श रामलीला समिति जामताली सुकलान के संरक्षक थे। गुरु जी की देखरेख में जामताली शुक्लान की रामलीला का भव्य मंचन होता था। और प्रतिवर्ष रामलीला मंचन में पहुंचकर उत्साह वर्धन और सहयोग करते थे। पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरु जी के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही पैतृक गांव बड़ारी और जामताली बीरापुर में शोक की लहर छा गई। गांव से लेकर बाजार तक बृहस्पतिवार को हर जगह गुरुजी की ही चर्चा होती रही। समाजसेवी दिनेश दुबे एडवोकेट ने कहा कि पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी बड़े ही सरल व्यक्तित्व के धनी और ईमानदार व्यक्ति थे। समाज ने एक अच्छे राजनेता को खो दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का सदैव सम्मान करने का काम किया। समाज को गुरु जी की कमी सदैव खलती रहेगी इसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। क्षेत्र के समाजसेवी दिनेश दुबे एडवोकेट, के के तिवारी कृष्णकांत तिवारी,डॉ अनिल कुमार तिवारी,सोमनाथ तिवारी, लव तिवारी, दिनेश शुक्ल,अमित शुक्ल,अनुराग शुक्ल,बबलू शुक्ल, सहित क्षेत्रीय लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।

रिपोर्ट, ज्ञान सिंह पी आई न्यूज़
          प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज