दहेज के लिए विवाहिता को करते है प्रताडित ,विवाहिता के पिता ने पट्टी कोतवाली में की शिकायत
पट्टी।जौनपुर निवासी युवक ने पट्टी कोतवाली निवासी एक युवक के दहेज उत्पीडन की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जौनपुर जिले के धनियामऊ गांव के बक्श थाने के निवासी अब्बास पुत्र मुनौवर ने पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि उसने अपनी पुत्री की शादी तीन वर्ष पूर्व जैतापुर गांव के एक युवक के साथ की थी। शादी के बाद उसकी पुत्री को एक बेटी भी हुई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही सास-ससुर व उसके पति उसकी पुत्री को प्रताडित करने लगा और दहेज लाने का दबाव बनाने लगा। कुछ दिन पहले उसके परिजनों ने उसके कमरे की लाईट बंद करने के साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया। उसकी पुत्री ने मौका पाकर पडोसी के मोबाइल से अपने पिता को इस घटना के बारे में जानकारी दी। विवाहिता के पिता ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Comments
Post a Comment