पट्टी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा भेजा जेल


पट्टी।दुष्कर्म के मामले में फरार चले रही आरोपी को पट्टी पुलिस ने आशापुर अठगवां के पास से गिरफ्तार कर लिया जब वह कही भागने के फिराक में था। 
थाना पट्टी के उ0नि0 सचिन यादव, हमराही सिपाही विश्वेन्द्र प्रताप सिंह संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के कर रहे थे। इस दौरान मुखबिरों द्वारा सूचना मिली की धारा 137 (2), 64 (1), 87 BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित एक अभियुक्त शिव कुमार उर्फ शिवा पुत्र राजेश कुमार निवासी आशापुर अठगवा गांव में ही मौजूद। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर देर शाम जेल भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज