नवागत एसडीएम पट्टी ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक जाने उनके विचार


पट्टी। पट्टी तहसील के अधिवक्ता पूर्व एसडीएम तनवीर अहमद की कार्यशाली से नाराज होकर डेढ़ माह से अनवरत हड़ताल पर रहे। शुक्रवार को बार अध्यक्ष अनिल सिंह के एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल के बाद डीएम प्रतापगढ़ ने एसडीएम तनवीर अहमद को पट्टी तहसील से हटाकर उनके स्थान पर पूर्णेन्दु मिश्रा को पट्टी तहसील का नया एसडीएम नियुक्त कर दिया। शनिवार को नवगत एसडीएम ने अपना कार्यभार संभाला। रविवार को अवकाश होने के बाद सोमवार को 12 बजे से तहसील सभागार में एसडीएम ने पट्टी तहसील के अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में किस तरह से तहसील चलानी है क्या प्राथमिकताएं होंगी आदि पर करीब एक घंटे तक विचार विमर्श हुआ। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अधिवक्ताओं का कहना था कि जो भी निर्णय हो वह पारदर्शी होना चाहिए। बिना दोनों पक्ष के सुने कोई भी फैसला नहीं लिया जाना चाहिए। मेरिट के हिसाब से ही निर्णय किया जाना चाहिए। बैठक में एसडीएम ने आश्वासन दिया की जो भी समस्याएं हो वह वाक्य पदाधिकारी के माध्यम से उन्हें अवगत करए इसके निदान का पूरा प्रयास किया जाएगा। बैठक के दौरान एसडीएम न्यायिक अनुराग सिंह तहसीलदार पवन सिंह, नायब तहसीलदार कृपा शंकर यादव, बार अध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री प्रमोद सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता राधा रमण मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, वंश बहादुर सिंह, के राम गौतम, शैलेंद्र तिवारी ,नंदन चतुर्वेदी, रजनीश पांडे ,रवि सिंह, रणविजय सिंह, समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज