दहेज के लिए विवाहिता को मारपीटकर घर से भगाया,पट्टी कोतवाली के कंजा सराय गुलामी गांव का मामला
पट्टी।विवाहिता ने अपने सास-ससुूर सहित पति पर दहेज के लिए घर से भागने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर पट्टी कोतवाली में दी है।
पहाडामुरार गांव निवासी चांदनी वर्मा पुत्री रामजस ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित किया है कि उसकी शादी डेढ वर्ष पूर्व कंजा सराय गुलामी गांव निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शुरु में तो सब ठीक ठाक रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद उसके सास, ससुर व पति दहेज के लिए एक लाख रुपये की मांग करने लगे। जब उसने रुपये देने से मना किया तो आरोप है कि उसके साथ मारपीट करने के साथ ही गाली गलौज की गई। 30 जुलाई बुधवार को पहले उसे मारा पीटा गया और बाद में घर से भगा दिया गया। महिला ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर अपने सास, ससुर सहित पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment