बाजार से घर लौट रहे युवक को पीटा ,



पट्टी। बाजार से घर लौट रहे युवक को रंजिशन रास्ते में रोक कर जमकर पीटा गया। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मरियमपुर गांव निवासी शेषधर पुत्र रामदुलार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि उसका बेटा परिवार के ही व्यक्ति को पट्टी बाजार छोड़कर वापस लौट रहा था। इस बीच रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे गांव के लोगों ने उसे रोक कर लाठी-डंडे व लात-घूंसों से जमकर पीटा। पिटाई से युवक को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज