पीपल का पेड गिरा, पतरा टूटा रात को तीन बजे गिरा था पीपल का पेड


 पट्टी।पुरानी पट्टी में रात में लगभग तीन बजे पीपल का पेड पतरे पर गिर पडा जिससे पतरा टूट गया और उसके नीचे सो रही एक महिला व दो बच्चे बाल बाल बच गए। बाद में पेड को काटकर वहा से हटाया गया। 
पट्टी नगर के पुरानी पट्टी में सीता देवी पत्नी स्व० कल्पनाथ ने चारों तरफ से ईट की दीवाल खडीकर उसी पर पतरा रखकर उसी में रहती है। खाना पीना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए पतरे के नीचे सीता देवी की बहूं खुशबू देवी पत्नी सुनील रजक व उसके नाती अभी व मटलू सो रहे थे। अचानक रात को तीन बजे तेज आवाज के साथ बगल में रखा पीपल का पेड पतरे पर गिर पडा और पतरा टूट गया। जिससे उसकी बहू अपनी बच्चों को लेकर बाहर भागी और बाल-बाल बच गई। सुबह पेड को काटकर हटाया गया तो परिजनों ने राहत की सास ली।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज