किराना की दुकान में चोर की हरकत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,कंधई थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव का मामला
पट्टी।कंधई थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव निवासी भैया राम पटेल रखहा कोहंडौर सड़क आसल पुर चौराहे पर किराना की दुकान संचालित करता है। आरोप है कि कधंई के कीरत गांव निवासी मोहम्मद मुहर्रम का दामाद राजा गुरुवार की रात दो बजे दुकान के पीछे का दरवाजा का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर दराज में रखा 45 से 50 हजार रुपए नगदी चोरी करके फरार हो गया। सुबह भैया राम पटेल जब दुकान खोलने पहुंचा तो पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा खुला देखकर सन्न रह गया। किराने की दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने की हरकत कैद हो गई। घटना की जानकारी होने पर आसपास के दुकानदारों की भीड़ लग गई, भैया राम पटेल ने गुरुवार के दोपहर करीब 2:30 बजेकीरत पुर गांव के मोहम्मद मुहर्रम के दामाद राजा के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। दुकान के अंदर चोरी का लाइव सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लगातार वायरल हो रहा है।
Comments
Post a Comment