गुजरात में चोरी के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को दबोचा ,आसपुर देवसरा के पूरेदलपत शाह के गौहानी मार्ग के पास आरोपी को दबोचा
पट्टी। गुजरात में चोरी करने के बाद फरार हुए आरोपी को आसपुर देवसरा व गुजरात पुलिस ने अभियान चलाकर गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया। हे0का0 शक्ति सिंह, का0 महिपाल सिंह
आसपुर देवसरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में उ0नि0 कृष्णानन्द श्रीवास्तव कास्टबेल पवन नायक, भानु प्रताप सिंह, हरपाल सिंह व सहित अन्य सिपाहियों के साथ गश्त पर थे। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पाण्डेसरा, जिला सूरत शहर राज्य गुजरात में चोरी के आरोप में एक आरोपी धारा 454, 457, 380 में फरार चल रहा है। पुलिस ने कार्रवाई में आरोपी जंग बहादुर 46 वर्ष पुर मथुरा प्रसाद पटेल निवासी ग्राम गौहानी थाना आसपुर देवसरा को पूरेदलतपत शाह के गौहानी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। जब वह कही भगने के फिराक में था। आसपुर देवसरा पुलिस के साथ गुजरात पुलिस के हे0का0 शक्ति सिंह, का0 महिपाल सिंह भी आरोपी की गिरफ्तारी करने में शामिल रहे।
Comments
Post a Comment