पट्टी क्षेत्र के गधियावां गांव में 16 वर्षों से मनाया जा रहा है गणेश उत्सव व पट्टी नगर के बाईपास पर सज रहा है पंडाल

पट्टी क्षेत्र के गधियावां गांव में 16 वर्षों से मनाया जा रहा है गणेश उत्सव व पट्टी नगर के बाईपास पर सज रहा है पंडाल
पट्टी।गणेश महोत्सव की शुरूआत से पहले दस दिनों तक पूजन के लिए गणपति का अलग-अलग पंडाल सजाया जा रहा है। पट्टी क्षेत्र के साथ ही नगर के बाजारों के आसपास समितियों की ओर से गणेश महोत्सव करीब 16 वर्ष से मनाया जा रहा है। प्रसिद्ध मंदिरों की आकृति के पंडाल की सजावट के लिए गैर जनपद के मजदूर आए हैं।
 पट्टी क्षेत्र के गधियावां गांव में लगातार 16 वर्षों से गणेश महोत्सव उत्सव मनाया जाता है। जिसमें ग्रामीणों के सहयोग से अजीत पाण्डेय का बड़ा सहयोग रहता है। अजीत पाण्डेय ने बताया कि ग्राम वासियों के सहयोग से इस बार गणेश महोत्सव में मुंबई से मूर्ति मंगाई गई है खास बात यह है कि इस बार गणेश भगवान जी के मूर्ति में चांदी का मुकुट और नारियल अर्पण किया गया है और सजावट बीते 16 वर्षों से कराई जा रही है 7 दिनों तक पंडाल में भगवान गणेश का पूजन करने के लिए सैकड़ो भक्तों की भीड़ जमा होती है। पट्टी नगर के बाईपास, 27 अगस्त में ऐसे सभी पंडाल में बप्पा की प्रतिमा स्थापित होने के बाद पूजन का दौर शुरू होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज