नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए 3 लाख 30 हजार, तहरीर, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के लबेदा गांव का मामला

नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए 3 लाख 30 हजार, तहरीर, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के लबेदा गांव का मामला 
पट्टी। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्तेदार ने 3 लाख 30 हजार ले लिए। अब पैसा देने से इनकार कर रहा है। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है।
 पट्टी कोतवाली क्षेत्र के लबेदा गांव निवासी दुर्गा प्रसाद वर्मा का आरोप है कि वर्ष 2019 में आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भनईपुर गांव निवासी बजरंग बहादुर वर्मा ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 3 लाख 30 हजार रुपए की मांग की थी। उसने डेढ़ लाख रुपए नगद और 1 लाख 30 हजार रुपए खाते में दे दिए। कुछ दिन तो आजकल का बहाना बता कर टरकाता रहा पर अब पैसा देने से ही इनकार कर रहा है। आरोपी युवक रिश्ते में साढ़ू लगता है। पीड़ित को जब ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने घटना की शिकायत पुलिस से की है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि जो आरोप उस पर लगाए जा रहे हैं वह निराधार हैं। दुर्गा प्रसाद ने उससे 10 लाख रुपए भूमि के बैनामे में लिया था। जिसका 1 लाख 30 हजार रुपए ही खाते में दिया है शेष पैसा हजम करना चाह रहा हैं। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को थाने के अंदर ले गई है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जांच में ही सामने आएगी।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज