ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत, पुलिस पहचान करने में जुटी
ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत, पुलिस पहचान करने में जुटी
पट्टी।रानीगंज तहसील क्षेत्र के रामापुर बाजार अंडरपास के समीप सोमवार को रेलवे ट्रैक पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अज्ञात कारणों से एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। शव को सोमवार को दिन में 1 बजे के आसपास पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments
Post a Comment