ब्याज के पैसे को लेकर कुनबे की पिटाई,पुलिस से की गई शिकायत
ब्याज के पैसे को लेकर कुनबे की पिटाई,पुलिस से की गई शिकायत
पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के गडौरी गांव निवासी साजिदा पत्नी अब्बास ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि करीब चार वर्ष पूर्व उसने गांव के ही एक व्यक्ति से बेटी की शादी में ₹ दस हजार रुपए उधार लिए थे। समय पर पैसा ना दे पाने के कारण उसे पर 10% ब्याज लगा दिया गया। करीब दो वर्ष पूर्व पंचायत हुई तो उसमें ₹30000 दे दिया था। आरोप है कि उधारी को लेकर उससे 45000 की और माग की जा रही है। इसी विवाद को लेकर रविवार को साजिदा व उसके पति अब्बास तथा उसके बेटे को आरोपियों ने मार-पीट कर घायल कर दिया। घायल परिवार रविवार को शाम पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की छान-बीन में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment