तेज रफ्तार एंबुलेंस ने मासूम छात्र को मारी टक्कर हालत गंभीर प्रतापगढ़ रेफर , जिला चिकित्सालय में इलाज में विलंब करने पर परिजनों ने प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया भर्ती ,शीतला गंज सोनाही मार्ग पर जगदीशगढ़ पुल के पास एंबुलेंस ने मारी टक्कर ,दिलीपपुर थाना क्षेत्र के जगदीशगढ़ गांव का मामला ,
तेज रफ्तार एंबुलेंस ने मासूम छात्र को मारी टक्कर हालत गंभीर प्रतापगढ़ रेफर ,
जिला चिकित्सालय में इलाज में विलंब करने पर परिजनों ने प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया भर्ती ,
शीतला गंज सोनाही मार्ग पर जगदीशगढ़ पुल के पास एंबुलेंस ने मारी टक्कर ,
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के जगदीशगढ़ गांव का मामला ,
पट्टी/आसपुर देवसरा।दिलीपपुर थाना क्षेत्र के जगदीशगढ़ गांव निवासी कुलदीप कनौजिया का 5 वर्षीय पुत्र अर्पित कनौजिया बीबीडी एकेडमी लौवार में युकेजी मे पढ़ता है। वह शनिवार को विद्यालय गया था वहां से पढ़ कर स्कूल की बस पर सवार होकर जगदीशगढ़ मोड़ के पास उतरकर घर जा रहा था। अर्पित अभी शीतला गंज सोनाही रोड पर जगदीशगढ़ पुल के पास पहुंचा था कि शीतलागंज से सोनाही की तरफ जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने मासूम छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मासूम छात्र अर्पित के हाथ पैर और शरीर में गंभीर चोटे आई और बाया पैर टूट गया। मासूम घायल छात्र अर्पित की दशा देख कर आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी और एंबुलेंस से उसे सीएचसी शीतला गंज भेजा गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद अर्पित को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। आऩन फानन में परिजन अर्पित को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती कराये। जहां पर अर्पित के माता-पिता का आरोप है कि अर्पित के पैर से अधिक रक्तस्राव हो रहा था और जिला चिकित्सालय में इलाज में विलंब किए जाने से परिजनों ने उसे प्रतापगढ़ के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां पर घायल छात्र अर्पित की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना के संबंध में अर्पित के पिता कुलदीप कनौजिया ने दिलीपपुर थाने में अज्ञात एंबुलेंस चालक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कुलदीप की तहरीर पर दिलीपपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Comments
Post a Comment