दबंग ने पाइप तोड़कर नाली किया बंद, फैला पानी, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पट्टी-खास कलियनापुर गांव का मामला
दबंग ने पाइप तोड़कर नाली किया बंद, फैला पानी, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पट्टी-खास कलियनापुर गांव का मामला
पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के पट्टी-खास कलियनापुर निवासी राजबहादुर यादव पुत्र राम अधार यादव ने शिकायती पत्र देकर आरोपित किया कि गांव के दो दबंग व्यक्तियों ने जल निकासी की पाइप को तोड़ दिया और नाली बंद कर दी जिसकी वजह से नाली का पानी दरवाजे पर चारों तरफ फैल गया। आरोपी विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए आमादा फौजदारी होते हुए जान से मारने की ऐलानियां धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Comments
Post a Comment