प्रतापगढ़ रोडवेज डिपो द्वारा पट्टी में चालकों की भर्ती के लिए लगाया गया कैंप
प्रतापगढ़ रोडवेज डिपो द्वारा पट्टी में चालकों की भर्ती के लिए लगाया गया कैंप
प्रतापगढ़ परिवहन निगम द्वारा पट्टी बस अड्डे पर 9:00 बजे से रोजगार मेला शुरू किया गया । 2 बजे तक 46 अभ्यर्थी आए थे। इस मौके पर राजेंद्र प्रताप सिंह ए आर एम, राजाराम सिंह केंद्र प्रभारी, जयप्रकाश शर्मा फोरमैन, सुरेंद्र कुमार सिंह कार्यालय सहायक, रविंद्र प्रताप सिंह लिपिक, चालक कमलेश तिवारी समेत स्टाफ मौजूद थे। यह प्रक्रिया दोपहर 2:00 बजे तक जारी रही। 2 बजे के बाद अधिकारी एक बस अपने साथ लाए थे जो भी अभ्यर्थी अपना आवेदन किए थे उनसे बस की ड्राइविंग करवाई गई यह प्रक्रिया शाम 5:30 बजे तक चलती रही। पास होने वाले अभ्यर्थियों को यहीं से छोड़ दिया जाएगा। टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का तीन दिन बाद नाम प्रकाशन किया जाएगा। सफल लोगों की सूची द्वितीय टेस्ट के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज को भेजा जाएगा। जहां से कानपुर के लिए भेजा जाएगा। यह जानकारी सहायक प्रबंधक क्षेत्रीय डिपो प्रतापगढ़ आरपी सिंह ने गुरुवार को उपलब्ध कराई है । उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि बुधवार को लालगंज में इस तरह के कैंप का आयोजन किया गया था गुरुवार को पट्टी में और शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर इस तरह के कैंप का आयोजन किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी जिले पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment