पट्टी तहसील में विभिन्न कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी का कब्जा, मुकदमों की फाइलों में भारी भरकम पैसा लेकर फर्जी ढंग से आदेश करवाने का ले रहे ठेका, कई मामलों में हो चुका है बवाल ,
पट्टी तहसील में विभिन्न कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी का कब्जा,
मुकदमों की फाइलों में भारी भरकम पैसा लेकर फर्जी ढंग से आदेश करवाने का ले रहे ठेका,
कई मामलों में हो चुका है बवाल ,
पट्टी। तहसील के विभिन्न विभागों में प्राइवेट कर्मचारी की दबंगई चल रही है। एसडीएम कार्यालय से लेकर तहसीलदार नायब तहसीलदार व अन्य कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी बिना किसी आदेश के काम कर रहे हैं ।किस कार्यालय में कौन से प्राइवेट कर्मचारी की तैनाती की गई है इसका कोई विवरण अधिकारियों के पास नहीं है। नियम कानून को ताक पर रखकर प्राइवेट कर्मचारी महत्वपूर्ण मुकदमों की फाइलों में मनमानी ढंग से आदेश करवाने का ठेका लेते हैं। आश्चर्य की बात यह है कि वह मुकदमों की फाइलों को अपने घरों पर भी उठा ले जाते हैं। कौन सी फाइल कार्यालय में है और कौन नहीं है इसका भी कोई विवरण तहसील के कार्यालय में नहीं रहता। इन प्राइवेट कर्मचारी की दबंगई के चलते आम आदमी हैरान परेशान हो रहा है ।अभी हाल ही में उप जिलाधिकारी के कार्यालय में गलत ढंग से प्राइवेट कर्मचारियों की मिली भगत से हुए एक आदेश में काफी बवाल हुआ था, इसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सिंह ने लिखित विज्ञप्ति जारी की थी कि अब पट्टी तहसील के विभिन्न पटलों पर प्राइवेट कर्मचारी काम नहीं करेंगे ।इस बारे में उन्होंने जिला प्रशासन को भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि तहसील में काम कर रहे प्राइवेट कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराई जाए जिससे उनकी जिम्मेदारी तय हो सके ।अगर वह कुछ गलत कार्य करते हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही हो सके, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई भी कार्य नहीं किया गया है जिसको लेकर बार अध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री प्रमोद सिंह व अधिवक्ताओ ने नाराजगी जताई है ।उन्होंने कहा है कि अगर इस दिशा में न्याय संगत कार्य नहीं किया गया तो मामले को लेकर वह बार काउंसिल और हाईकोर्टभी जाएंगे।
Comments
Post a Comment