सरकारी खड़ंजा उखाड़ने के मामले में छ पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सरकारी खड़ंजा उखाड़ने के मामले में छ पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पट्टी। आवागमन के लिए बनाए गए सरकारी खड़ंजे को दबंगों ने उखाड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के कौशल पट्टी गांव निवासी शेषमणि पांडे ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के सामर बहादुर, अमर बहादुर, डिंपल, सावित्री, राजू, सुमन मिलकर मडौरा बॉर्डर से पांडे बस्ती तक बने ग्राम सभा निधि से खड़ंजे की ईट को उखाड़ कर फेंक दिया। जिससे आवा गमन में दिक्कत हो रही है। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई। इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment