पंडालों में भगवान गणेश, पूजन-अर्चन शुरू, भक्तों ने लगाए जयकारे

पंडालों में भगवान गणेश, पूजन-अर्चन शुरू, भक्तों ने लगाए जयकारे
 पट्टी।पूजा पंडालों में पट्टी नगर के बाईपास पर आयोजक भरतलाल जायसवाल के द्वारा पंडाल को सजाया गया है। व ग्रामीण अंचल में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर शनिवार से विधि-विधान से पूजा-अर्चना शुरू हो गई। पूजा पंडाल रंग-बिरंगे आकर्षक झालरों से सजाए गए हैं।पट्टी क्षेत्र के गधियावां गांव में लगातार 16 वर्षों से गणेश महोत्सव उत्सव मनाया जाता है।श्री शिव साईं धाम संस्थान समिति की में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। इस बार मुंबई से आए गणपति चांदी का मुकुट और नारियल से किया अर्पण किया गया है। अध्यक्ष अजीत पाण्डेय ने बताया कि शनिवार से पूजा शुरू कर दी गई। आयोजन दो सितंबर तक चलेगा। एक सितंबर को प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। दो सितंबर को दोपहर एक बजे विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान देवी प्रसाद पाण्डेय,प्रदीप पाण्डेय (ग्राम प्रधान गधियावां ),सूरज पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय(मास्टर),अंकित पाण्डेय (पत्रकार ),सुनील पाण्डेय,उमानाथ पाण्डेय (सोनू ),संजीव पाण्डेय,पंकज पाण्डेय, आदर्श पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय, रामू जायसवाल, पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल अध्यापक अजय कुमार जायसवाल, पत्रकार रोहित जायसवाल, रामबाबू जायसवाल, सभासद गौरव श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि सजीवन सोनी,आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज