संदिग्ध परिस्थितियों ठेकेदार गायब, पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा

संदिग्ध परिस्थितियों ठेकेदार गायब, पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा
पट्टी। घर से निकला ठेकेदार लापता हो गया है। परिजन हर संभावित स्थान पर खोज के बाद पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। 
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ढिंढुई गांव निवासी शिव सहाय यादव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बुधवार को चाय पीकर घर से निकला उसका भाई देवी सहाय यादव लापता हो गया है। उसका फोन भी बंदा रहा है। गायब युवक इलाके में मकान बनाने की ठेकेदारी का काम करता था। पीड़ित ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ उसकी हर संभावित स्थान पर खोज की लेकिन उसकी कही पता नहीं चला। थक हार कर पीड़ित ने गुरुवार की शाम पट्टी थाने पर शिकायत की पुलिस यह कहते हुए मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया कि उसकी लास्ट लोकेशन जहां होगी वहीं मुकदमा दर्ज होगा। शुक्रवार की सुबह पीड़ित ने बताया कि उनके भाई देवी सहाय यादव का कहीं पता नहीं चल रहा है।पीड़ित परिवार परेशान है पट्टी पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्रवाई।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज