सावधान√सड़क के किनारे बने गड्ढे से हो रही दुर्घटनाएं ग्रामीणों में आक्रोश
सावधान√सड़क के किनारे बने गड्ढे से हो रही दुर्घटनाएं ग्रामीणों में आक्रोश
पट्टी/आसपुर देवसरा।पट्टी तहसील क्षेत्र के अमरगढ़ से ढकवा को जाने वाले हाईवे कोपा, भीखमपुर बार्डर के पास सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़क निर्माण के समय गड्ढे की जगह पुल था। जिसको पीडब्ल्यूडी द्वारा ध्वस्त कर दिया था। आए दिन इस गड्ढे में राहगीर और बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार विभाग ने इसका संज्ञान नहीं लिया। बुधवार की शाम लगभग 5:00 बजे ग्राम प्रधान नायब ,पूर्व बीडीसी भोला यादव व अभिषेक पांडे ने बताया कि 10 दिन पूर्व कोपा निवासी रामफेर पाठक गौरा माफी बाजार से अपने घर को साइकिल से जा रहे थे। दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में गड्ढे में जा गिरे। जिससे उनको काफी गंभीर चोट आई है। जिनका इलाज के दौरान लगभग डेढ़ लाख रुपए अभी तक खर्च हो चुके। जो अब भी अस्पताल में जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर करीब पांच बाइक सवार इस गड्ढे में गिरकर घायल हो चुके हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। सड़क सड़क के किनारे इस गड्ढे को जल्द से जल्द बंद किए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है।
Comments
Post a Comment