हर माह मीटर रीडिंग का विल न पाने से उपभोक्ता हो रहे हैरान परेशान ,कई माह बीत जाने पर उपभोक्ताओं को दिया जाता है मीटर रीडिंग का लंबा विल अधिक विल आने पर काट दिया जाता है उपभोक्ताओं का कनेक्शन ,लापरवाही बिजली विभाग की खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता

हर माह मीटर रीडिंग का विल न पाने से उपभोक्ता हो रहे हैरान परेशान ,

कई माह बीत जाने पर उपभोक्ताओं को दिया जाता है मीटर रीडिंग का लंबा विल 

अधिक विल आने पर काट दिया जाता है उपभोक्ताओं का कनेक्शन ,

लापरवाही बिजली विभाग की खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता ,
पट्टी।रानीगंज तहसील क्षेत्र के जामताली क्षेत्र की विद्युतापूर्ति विद्युत उपखंड पांडेयतारा से की जाती है। जामताली क्षेत्र के राजेश्वर प्रसाद दुबे, रामानंद ओझा, आशुतोष दुबे, संजय सिंह, नागेंद्र सिंह, चंद्रभूषण सिंह, विश्वनाथ सिंह सहित क्षेत्र के तमाम उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी हर माह मीटर रीडिंग से विल निकाल कर विजली उपभोक्ताओं को नहीं देते है।और कई माह बीत जाने पर मीटर रीडिंग का लंबा विल निकाल कर दिया जाता है। ऐसे में विद्युत उपभोक्ताओं से नाजायज ब्याज वसूला जाता है। और कई माह का विद्युत विल आने पर उपभोक्ताओं को अधिक धनराशि जमा करने पर पैसे के लिए हैरान परेशान होना पड़ता है। इस संबंध में बिजली उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों से हर माह मीटर रीडिंग का विल निकलवाने की मांग किये लेकिन इसमें आज तक कोई सुधार नहीं हुआ। बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के मनमानी का खामियाजा विद्युत उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है। जहां पर विद्युत उपभोक्ता हर माह विद्युत बिल जमा करने के लिए तैयार है वहीं पर बिजली विभाग के कर्मचारी हर माह मीटर रीडिंग का विल निकाल कर नहीं दे रहे है। जिससे बिजली विभाग के मनमानी से क्षेत्रीय उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। और बिजली उपभोक्ताओं का आरोप है कि साधारण लाइट के कनेक्शन पर भी हर माह अधिक बिल आता है। और पिछले माह की अपेक्षा अगले माह अधिक बिल देखा जा सकता है। अधिक बिल आने से हर बिजली उपभोक्ता हैरान परेशान है।जामताली क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं ने इस गंभीर समस्या की ओर जिलाधिकारी एवं बिजली विभाग के उच्चा धिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए हर माह रीडिंग विल दिलवाए जाने की मांग की है। इस संबंध में अवर अभियंता पांडेयतारा विनोद प्रजापति से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बिल एजेंसी द्वारा मीटर रीडर को बिल निकालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समय से मीटर रीडर द्वारा बिल उपभोक्ताओं को न देना गलत बात है। इससे उपभोक्ता हैरान परेशान होते हैं। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज