हरतालिका तीज पर बाबा बेलखान नाथ धाम समेत पूरे जनपद के शिवालयों पर सुहागिनों ने की पूजा अर्चना,पति के लम्बी उम्र की कामना

हरतालिका तीज पर बाबा बेलखान नाथ धाम समेत पूरे जनपद के शिवालयों पर सुहागिनों ने की पूजा अर्चना,पति के लम्बी उम्र की कामना

मंगलवार को श्रद्धा एवं पारंपरिक तरीके से हरितालिका तीज का पर्व मनाया जा रहा है। निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना के लिए बाबा बेलखरनाथ धाम गुलशन नाथ धाम पंचशीवाला आदि शिव मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। सुहागिन महिलाओं ने अपने पति के दीर्घायु एवं सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा। परंपरा और आस्था के संगम हरतालिका तीज पर्व को लेकर ग्रामीण अंचलों में खासा उत्साह देखा गया। देर शाम 6:00 बजे से बाबा बेलखरनाथ मंदिर परिसर में हजारों से अधिक महिलाएं दर्शन पूजन के लिए पहुंची थी। मुख्य मंदिर से लेकर परिसर में मौजूद मां पार्वती गणेश भगवान दुर्गा माता राम जानकी मंदिर हनुमान जी मंदिर विश्वकर्मा मंदिर में हरतालिका तीज व्रत रखने वाली महिलाएं पूजा अर्चना करती रही। सुहागिन महिलाओं द्वारा 24 घंटे का निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती पुष्प अक्षत रोली सिन्दूर चंदन बिल्व पत्र शमी मिष्ठान चढ़कर अपने पति की लम्बी उम्र की अराधना की।इस दौरान बद्रीनाथ गिरी विश्वनाथ गिरी राजन माली,सूरज माली,राजू माली सहित अन्य लोगों ने बताया कि पूजा का यह कम रात 8 बजे तक चलता रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज