ससुराली जानो की प्रताड़ना से तंग विवाहित ने पुलिस से की शिकायत
ससुराली जानो की प्रताड़ना से तंग विवाहित ने पुलिस से की शिकायत
पट्टी।ससुराली जानो की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने पट्टी कोतवाली में पति सास व ननद के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के जैतापुर गांव की रहने वाली विवाहिता रीनू वर्मा पत्नी राजू ने शनिवार को पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है। पीड़िता के दो छोटे छोटे मासूम बच्चे है। पीड़िता का पति मुंबई शहर में रहकर कामकाज करता है। पीड़िता को खर्च आदि कुछ नहीं देता है। उक्त पति की सह पाकर पीड़िता की सास व ननद उसे आए दिन तरह-तरह से प्रताड़ित करते रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि ससुराल के लोग उसे आए दिन घर से भाग देने की धमकी देते रहते हैं। जिसकी प्रताड़ना से तंग विवाहिता पट्टी कोतवाली में पति, सास व ननद के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment