रंजिशन धान की खेती में घास सुखाने वाली डाली गई दवा,सूख गया धान
रंजिशन धान की खेती में घास सुखाने वाली डाली गई दवा,सूख गया धान
पट्टी। आसपुर देवसरा इलाके के मोलनापुर गांव के रहने वाले गोरखनाथ निषाद ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि हरखाली, शोभनाथ पुत्र पूर्णमासी ने उनके धान के खेत में घास सूखाने वाली दवा को डालकर फसल को नष्ट कर दिया। जब वह इस बात को पूछने के लिए उन लोगों के पास गया तो भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहां की तुम्हारा थाना अदालत हम सब देख लेंगे। पीड़ित गोरखनाथ ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment