दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर एक युवक घायल, सीएचसी में चल रहा है इलाज
दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर एक युवक घायल, सीएचसी में चल रहा है इलाज
पट्टी। पट्टी बाजार से सामान की खरीदारी कर वापस लौट रहे बाइक सवार की बाइक में सामने से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया है, जहां पर युवक का इलाज चल रहा है। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया।
कंधई थाना क्षेत्र के दरछुट गांव निवासी जन्मेजय सामन खरीद कर पट्टी बाजार से वापस लौट रहा था। इस बीच वह पट्टी कोतवाली क्षेत्र के इटहरा गेट के समीप पहुंचा था कि सामने से आ रहे बाइक सवार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना की जानकारी होने पर परिजन अस्पताल पहुंचे हुए हैं।
Comments
Post a Comment