महिला के साथ जेठ ने की मारपीट व अश्लील हरकत, तहरीर
महिला के साथ जेठ ने की मारपीट व अश्लील हरकत, तहरीर
पट्टी। जमीनी विवाद को लेकर जेठ ने भयाहू के साथ मारपीट की और उसके ब्लाउस फाड़ दिए महिला ने गंभीर आरोपों की शिकायत पुलिस से की है।
कोतवाली क्षेत्र के सरायमधई गांव की एक महिला अपने पति के साथ गुरुवार को सुबह करीब 8:30 बजे पट्टी कोतवाली आई। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके जेठ से उसका जमीन विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों में बाद विवाद हो रहा था। आरोप है कि इस दौरान जेठ ने महिला के साथ मारपीट की उसका ब्लाउज फाड़ दिया और उसके साथ अश्लील हरकत की। महिला अपने पति व मासूम बच्चों के साथ कोतवाली आई पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment