कबड्डी प्रतियोगिता में रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी का रहा दबदबा
पट्टी।नगर स्थित रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी प्रतापगढ़ में समभागीय कबड्डी प्रतियोगिता में रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी का रहा दबदबा कायम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश चंद्र मिश्र जी ने फिता काटकर खेल का किया शुभारंभ और अपने संबोधन में कहा कि खेल को मैत्रीपूर्ण भाव से खेलना चाहिए खेल हमें विज्ञान मनोविज्ञान संघटना अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं दी विजेता टीम,,, राम राज इंटर कालेज पट्टी प्रतापगढ़ उप विजेता टीम,, श्याम शंकर इंटर कालेज रामगंज
राम नारायण इंटर कालेज पट्टी के और राम दुलारे इंटर कालेज सैफाबाद के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें वेदप्रकाश उपाध्याय अखिलेश मिश्र नागेंद्र पाण्डेय विजय दूबे राजेश दूबे सुरेश मिश्र नीलाभ मिश्र प्रमोद दूबे उमाकांत तिवारी अमित बरनवाल सहित सभी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment