बलिया के नरही थाना क्षेत्र में पुलिस की ‘कृपा’ से भांग के लाईसेंसी बने गांजा दुकानदार, हर महीने होती है लाखों की वसूली,बिना भांग लाईसेंस वाले देते हैं मोटी रकम, सबसे महंगा तीन स्थान,
बलिया के नरही थाना क्षेत्र में पुलिस की ‘कृपा’ से भांग के लाईसेंसी बने गांजा दुकानदार, हर महीने होती है लाखों की वसूली,
बिना भांग लाईसेंस वाले देते हैं मोटी रकम, सबसे महंगा तीन स्थान,
बलिया। आबकारी विभाग की ओर से भांग बिक्री के लिए लाईसेंस जारी किया जाता है। प्रांतीय सीमावर्ती नरही थाना व कोरंटाडीह क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर इन लाईसेंसी दुकानो पर खुलेआम गांजा की बिक्री होती है। बताया जाता है कि इन दुकानों से पुलिस को बंधा बंधाया मोटा चढ़ावा मिलता है। यही नहीं जिनके पास आबकारी विभाग का लाईसेंस नहीं है उसका रेट दो से तीन गुना अधिक है। सूत्रों की मानें तो नरही थाना व कोरंटाडीह क्षेत्र में 25 से अधिक स्थानों पर गांजा की बिक्री होती है। इनमें कईयों के पास भांग का भी लाईसेंस नहीं है। खासकर भरौली, लक्ष्मणपुर, कोटवां नारायनपुर में संचालित गांजा की दुकानों से पुलिस को भारी भरकम चढ़ावा मिलता है। सूत्रों के अनुसार गांजा बिक्री से पुलिस को हर महीने पांच लाख से अधिक का कलेक्शन है। यह खेल वर्तमान एसओ के कार्यभार लेने के बाद से ही परवान चढ़ रहा है।
रिपोर्ट - राज़ कुमार सिंह ब्यूरो चीफ बलिया
Comments
Post a Comment