दुष्कर्म पीड़िता किशोरी गायब मामी ने दी अपहरण की तहरीर, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव का मामला
दुष्कर्म पीड़िता किशोरी गायब मामी ने दी अपहरण की तहरीर,
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव का मामला
पट्टी। ननिहाल में रह रही दुष्कर्म पीड़िता किशोरी गायब हो गई है। किशोरी की मामी ने थाने पर शिकायत की है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव की एक महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी ननद के पति की मृत्यु के बाद उसकी एक 16 वर्षीय बेटी व दो बेटी उनके साथ निवास कर रहे थे। ननद ने उसकी दूसरी शादी कर ली है। तीनों बच्चों का पालन पोषण मामा के संरक्षण में चल रहा है। इस दौरान बीते 16 अगस्त को पड़ोसी गांव का युवक उनके घर में घुसकर किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने शुक्रवार को दिन में पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह खेत में गई हुई थी। वापस लौटकर आई तो देखा कि उसकी भांजी घर से गायब थी। दुष्कर्म के दर्ज मुकदमे में सुलह के लिए विपक्षी लगातार दबाव बना रहे थे। परिवार को मारने पीटने व किशोरी के अपहरण की धमकी भी दी गई थी। आरोपी के परिजनों द्वारा ही किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। किशोरी की मामी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर किशोरी के खोजे जाने की मांग की है।
Comments
Post a Comment