राष्ट्रीय खेल दिवस पर याद किए गए मेजर ध्यानचंद जी

राष्ट्रीय खेल दिवस पर याद किए गए मेजर ध्यानचंद जी
पट्टी।स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा क्रीड़ा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश पांडेय ने मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर माला एवं पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। इसी क्रम में बताते चलें कि मेजर ध्यानचंद जी का जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा बैडमिंटन तथा हॉकी जैसे खेल में सहभागिता किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमधिकारी डॉ वीरेंद्र मिश्र डॉ दिलीप सिंह के साथ शारीरिक शिक्षा विषय के प्राध्यापक अतुल सिंह और डॉ सुनील मिश्र सहित शारीरिक शिक्षा विषय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज