शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पट्टी। शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने के दर्ज मुकदमे में आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
फतनपुर थाना क्षेत्र के कैलीडीह गांव निवासी एक युवती ने पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महोखरी गांव निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म करने के आरोपों की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की थी। मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म व संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को महोखरी गेट के समीप से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी अमित दूबे उर्फ आशू पुत्र चेतनारायन निवासी दूबे का पुरवा मीराभवन नगर कोतवाली में निवास करता है जिसका निवासे की भूमि व निवास महोखरी गांव भी है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा है।
Comments
Post a Comment