मच्छरों के प्रकोप से कस्बे के लोग परेशान, नगर पंचायत नहीं दे रहा ध्यान, पट्टी कस्बे में बारिश के बाद जलजमाव से लोग परेशान
मच्छरों के प्रकोप से कस्बे के लोग परेशान, नगर पंचायत नहीं दे रहा ध्यान, पट्टी कस्बे में बारिश के बाद जलजमाव से लोग परेशान
पट्टी। कस्बे में बारिश के बाद जलजमाव से लोग परेशान हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़़ने से मच्छर जनित बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
कस्बे समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के कारण जलजमाव जैसी समस्या से लोग परेशान हैं। कई इलाके में जलजमाव जैसी समस्या है। इसके साथ ही क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़़ गया है। क्षेत्र के लोग मच्छर जनित बीमारी फैलने की आशंका से सहमे हैं। मच्छरों के बढ़़ते प्रकोप के कारण बीमारी फैलने की संभावना बढ़़ गई है। विगत कुछ दिनों से बच्चों में तरह तरह की बीमारी फैल रही है। कुछ लोग इसे मच्छर जनित रोग की आशंका जता रहे हैं। इन सबके बावजूद मच्छरों की रोकथाम को लेकर कोई ठोस पहल जिम्मेदारों द्वारा नहीं की गई है। कस्बे समेत आसपास क्षेत्र में अब तक ब्लीचिंग पाउडर या डीडीटी का छिड़़काव व फागिंग नहीं हुआ है, जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़़ गया है।
मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने वार्ता के दौरान बताया बरसात को लेकर मच्छरों के बढ़़ते प्रकोप से निजात मिले, इसको लेकर आवश्यक पहल की जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर मच्छरों की समस्याओं का निदान किया जायेगा।
Comments
Post a Comment